फ्रेशर्स के लिए प्राइवेट बैंक और फाइनेंस कंपनियों में करियर
-
Written By-
Skilling You
-
Category-
Banking
Education
Investment
आज जब चारों तरफ बेरोजगारी की बातें हो रही हैं, और छोटे शहरों से सिंपल ग्रेजुएट स्टूडेंट्स जो BA, MA, बीकॉम, एमकॉम करके रोजगार की तलाश में शहर आ जाते हैं, समझ नहीं पाते कि उन्हें उनकी पहली नौकरी किस इंडस्ट्री में मिलेगी, आज मै आपको बताने वाला हूँ कि अगर आप छोटे शहर से आते हैं, एक नार्मल एजुकेशन है आपके पास, किसी बड़े कॉलेज से ग्रेजुएट नहीं हैं तो परेशान होने की जरुरत नहीं है, आप आसानी से अपने करियर को एक बेहतर शुरुवात दे सकते हैं.
प्राइवेट बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों में ढेरों रोजगार की संभावनाएं हमेशा रहती हैं, जॉब्स आती रहती हैं, जहाँ एक सिंपल ग्रेजुएट की जरुरत होती है, आज ना सिर्फ शहर बल्कि गावों में भी ढेरों नौकरियां हैं जहाँ से आप अपना करियर शुरू कर सकते हैं, RBI के द्वारा जबसे नए स्माल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों को मंजूरी मिली है तबसे रूरल एरियाज में नई नौकरियां आने लगी हैं. तो अगर आप नीचे दिए गए जरूरतों के अन्दर आते हैं तो आपको नौकरी मिलने में आसानी हो सकती है.
1. किसी भी सत्यापित यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री (किसी भी स्ट्रीम में)
2. कम से कम 50% से मार्क्स हो तो बेहतर हैं, हालाँकि कई बैंक्स ये भी नहीं देखते हैं
3. उम्र 26 साल से कम हो तो एंट्री मिलने में आसानी होगी
4. पैन कार्ड, आधार कार्ड जरुरी हैं
इन कुछ पैरामीटर्स के अन्दर आने पर आप इंटरव्यू के लायक हो जाते हैं, किसी भी बैंक के रीजनल या HR ऑफिस में जाकर इंटरव्यू के बारे में पता कर सकते हैं, ऐसे बैंकों में शुरुवात में सेल्स और मार्केटिंग जॉब्स आसानी से मिल जाती हैं, और अमूमन 12000 से लेकर 24000 हजार की सैलरी आपके काबिलियत के हिसाब से मिल जाती है.
लेकिन इंटरव्यू में जाने में पहले इन बातों का ख्याल जरुर रखें कि आपके अन्दर ये स्किल्स जरुर हों.
कांफिडेंस – इंटरव्यू में सबसे पहले आपका कांफिडेंस लेवल चेक किया जाता है, अगर आपका कांफिडेंस कमजोर हैं तो इंटरव्यू क्लियर करना लगभग मुश्किल ही समझिये.
सॉफ्ट स्किल्स – इंटरव्यू में आपके उठने, बैठने, जवाब देने, से लेकर ड्रेसिंग सेन्स, हर बात पर जज किया जाता है, तो बेहतर होगा कि जितना हो सके इंटरव्यू कि प्रैक्टिस करके जाएँ और, ड्रेसिंग सेंस पर खास ध्यान रखें.
कम्युनिकेशन स्किल्स – बहुत सारी जॉब्स में इंग्लिश बोलने आना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर आप इंग्लिश ठीक से समझ पाते हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर साबित हो सकता है, इसके आलवा जवाब कैसे देना है, कैसे बोलना है, कितना बोलना है, ये सब तैयार करके जरुर जाएँ.
बेहतर होगा कि आप किसी बैंक में इंटरव्यू में जाने से पहले किसी आस पास के पर्सनालिटी डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट में जाकर अपनी स्किल्स पर काम कर लें, पहली जॉब के शुरुवाती महीनों में दिक्कतें जरुर आती हैं, प्रेसर होता है लेकिन अगर आप हिम्मत नहीं हारते हैं तो ये एक बेहतर करियर विकल्प हो सकता है और मन लगाकर काम करने से आप चार से पांच साल में आसानी से तीस हजार से लेकर पचास हजार सैलरी उठा सकते और मैनेजर बन सकते हैं, लेकिन ये सब कुछ आपकी मेहनत के ऊपर निर्भर करता हैं.